Hello दोस्तों आज में आपके साथ VLCC SUN  SCREEN GEL CREME SPF 30 का Review देने जा रही हूँ।

जो की मैने  Amazon से मंगायी थी। इसको use करते हुए मुझे 1 Month से ऊपर हो गया है और इसे मै रोज सुबह यूज़ करती हूँ।

मेरी skin oily होने की वजह से मुझे जल्दी कोई creme सूट नहीं करती।

मेने पहले भी एक दो sun screen यूज़ की थी लेकिन उन्हें यूज़ करते ही मेरे face पर एलर्जी हो गई थी।

लेकिन VLCC SUN  SCREEN GEL CREME SPF 30 लगाने से मुझे कोई एलर्जी नहीं हुई।ये SUN SCREEN बहुत ही बढ़िया है और ज्यादा मंहगी भी नहीं है। 
  • VLCC SUN  SCREEN GEL CREME  SPF 30 (100 ml ) की पैकिंग में आती है।इसका MRP 320 Rs है।लेकिन ये मेने Amazon से  price 201 Rs में खरीदा है।
  • लेकिन इसका price कम भी हो सकता है और MRP price पर भी हो सकता है। 
  • ये sun screen all skin types है और oily skin के लिए तो best है।ये gel क्रीम में आती है। 
  • VLCC SUN SCREEN GELCREME SPF 30 Matte Non Greasy है। आसानी से Absorb हो जाती है। 
  • ये Sun Screen paraben free है।
  • इसमें Saxifraga & Carrot Extracts है जिसकी वजह से ये pigmentation reduce करती है। 
  • Sun Screen हमे daily यूज़ करनी चाहिए चाहे Working Women हो या House Wife क्योकि घर से बाहर UV-Protection के लिए Sun Screen जितनी जरूरी है। 
  • उतनी ही घर के अंदर क्योकि खाना बनाते समय भी हीटिंग से Protect करती है।  
उम्मीद करती हूँ की आपको मेरे इस आर्टिकल से Vlcc Sun Screen Gel Creme SPF 30 का review जानने में हेल्प मिली होगी।