नमस्ते दोस्तों आज इस आर्टिकल में मै आपको Organic Cold Pressed Sunflower Cooking Oil 1L का Review देने जा रही हूँ।जो की Big Basket का bb Royal प्रोडक्ट है। 

  1. Cold Pressed oil हमारे स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि इसे कम तापमान की स्थिति में कोल्ड प्रेसिंग/ एक्सपेलर प्रेस के रूप में जाना जाता है। 
  2. फ्राईंग और डीप फ्राईंग भोजन बनाने के लिए ये ऑयल बहुत की हल्का हैऔर इससे भोजन स्वादिष्ट बनता है। इसमें ट्रांस फैटी एसिड भी नहीं होता और ये प्रकृति रूप से केलस्ट्रोल फ्री है। 
  3. Cold Pressed Oil में विटामिन E है और अगर आप google करेंगे तो आपको कोल्ड प्रेस्ड ऑयल के कई फायदे व कैसे बनता है इसके बारे में पता चलेगा। 
  4. जिनको केलस्ट्रोल की प्रॉब्लम हो उनको तो Cold Pressed Oil ही यूज़ करना चाहिए।वैसे तो बाजार में की कुकिंग ऑयल आते है। 
  5. मैने भी कई ऑयल जैसे रिफाइंड ऑयल, केनोला ऑयल, राइस ब्रेन ऑयल आदि इस्तमाल किये और अभी भी करती थी लेकिन 
  6. मुझे ये ऑयल ज्यादा फ्राई कुकिंग के लिए बेस्ट लगा ये बहुत ही कम मात्रा में यूज़ होता है और ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है। 
  7. ये मेने Big Basket से मंगाया था।इसका MRP तो 299 है।पर मुझे ये 229 का मिला था।इसका price और Cold Pressed Oil से कम है। इसकी पैकिंग भी मुझे अच्छी लगी।