आज में आपके साथ अपने इस आर्टिकल में  Garnier Micellar Cleansing Water Makeup Remover का Review शेयर करने जा रही हूँ। ये मैने online मंगाया है। मुझे तो ये बहुत अच्छा लगा। 

  • Garnier  Micellar Cleansing Water Makeup Remover मैने Amazon से मंगाया है।इसकी MRP 175 Rs है।और ये मुझको 148 Rs का मिला है।लेकिन इसका price कम या ज्यादा हो सकता है। 
  • ये 125 ml की packing में है। इसमें लिखा तो 60 uses है लेकिन ये आप पर निर्भर करता है।की आप इसको एक बार के use में कितनी quantity में लेते हो।  
  • ये  Makeup Remover Dermatologically and Ophthalmologically tested है। ये alcohol free प्रोडक्ट है। 
  • ये all skin types Makeup Remover है और जिनकी skin sensitive है वो भी इसे यूज़ कर सकते है।
  • इससे makeup remove करने के बाद skin clean और smooth रहती है और face को wash करने की भी जरूरत नहीं होती 
  • ये non sticky ,non oily और no added fragrance makeup remover है।