जो की में अपनी Brandy (Golden Retriever puppy) को देती हूँ।मेरी Brandy को Doctor ने जो Puppy Food बताया था वो तो Royal Canin था।शुरू में तो उसने खूब ख़ुशी से उसे खाया लेकिन 20-25 days के बाद उसे वो बिल्कुल नहीं खा रही थी।
एक तो Royal Canin की बहुत ही तेज Smell है और Brandy को उसकी Smell आते ही दूसरे Room में भाग जाती थी एक बार तो उसे vomiting भी होने लगी थी।
pedigree Puppy Food की Quality कैसी है और ये Brandy को कैसा लगता है।
इसका Review आज मै आपको इसलिए दे रही हूँ की क्या पता मेरे जैसे कई लोग होंगे जिन्होंने अभी first time Dog पाला होगा।
उनका Dog भी अगर Royal Canin नहीं खा रहा तो परेशान न हो क्योकि जरूरी नहीं की सभी Dog Royal Canin पसंद करें।
तो इसलिए मेरी कोशिश यही है की मेरा अनुभव आपके कुछ काम आजाए।
- Pedigree Puppy Food की Quality मुझे Royal Canin से ज्यादा बेहतर लगी।इसकी smell भी बहुत हल्की सी है।
- Pedigree Puppy Food का Price अगर देखे तो Royal Canin के मुकाबले बहुत ही कम है।Pedigree Puppy Food का Price Rs 650 में 3 Kg लिया है और Royal Canin हमने 3000 में 4 Kg लिया था।
- Pedigree Puppy Food मेने Amazon से 1.2Kg का मंगाया था और जब Brandy को ये अच्छा लगा तो मेने 3Kg का मंगाया है।जब भी अपने Dog के लिए New Food Try करना हो तो सबसे पहले small pack ही मंगाए।
- Pedigree Puppy Food 1.2 Kg, 3kg, 6Kg, 10Kg, 15kg, 20Kg Size में आता है।
- Pedigree Puppy Food सभी Breeds के लिए Suitable है जैसे Golden Retriever, Labrador, Beagle & Pugs.
- Pedigree Puppy Food Non-Vegetarian Product है।ये puppy के लिए Complete diet है इसे खाने से Puppy की Growth भी अच्छी जाती है और Digestion भी अच्छा रहता है।
- ये एक complete और Balanced Dog Food है puppy के लिए इसमें Rice, Carrot, Chicken, Meat और Milk Ingredients है।
- इसे आपको अपने Puppy के Weight के अनुसार देना है और अगर आपका Dog Adult है तो इसका Pedigree Adult Food आता है तो आपको अपने Adult dog को Pedigree Adult Food देना होगा।
- Pedigree के कई Food और Trets भी आती है।जो में अपने Puppy Brandy को देती हूँ।Online और भी Brand है। जो भी Dog Food आपका Dog ख़ुशी से खाये आप उसे वही खिलाये क्योकि जरूरी नहीं की सभी Brand के Dog Food सभी Dogs को अच्छे लगे।
- Pedigree Puppy Food को Brandy खा लेती है और उसकी Growth भी Dog food खाने से ही अच्छी हुई है।
टिप्पणियाँ