Hello दोस्तों आज मै आपको Tulsi Original kaada का Review देने जा रही हूँ।जो की मैने covid19 के चलते march में काढ़ा बनाने के लिए Organic Tulsi Original Leaves मंगाई थी।

क्योकि आजकल काढ़ा बनाने के लिए रोज तुलसी चाहिए होती है।जरूरी नहीं की सभी के पास तुलसी का पौधा हो।मेरे पास भी तुलसी का पौधा नहीं है।

इसलिए मैने Online Organic Tulsi original Leaves मंगाई थी।इसे हम काढ़े की तरह बना कर पीते है।ये Tulsi leaves बहुत ही लाभकारी है।

मैं तो अब तीसरा डिब्बा use कर रही हूँ।इस तुलसी काढ़े को हम daily 2 time बना कर पीते है।morning में ख़ाली पेट और night में सोने से पहले ओर इसे बनाना भी आसान है।
Organic India Tulsi Original Kada
  • एक बर्तन में 1cup पानी डाले,1 tsp spoon Tulsi leaves डाल दे और 3-4 मिंनट तक इसे गड़काए(खोलाए) और ये तुलसी काढ़ा बनकर तैयार है।
  • इसे थोड़ा गर्म में ही पियें तभी ज़्यादा फ़ायदा करेगा।अगर आप चाहें तो इसमें 2-3 बूँद निम्बू का रस डाल सकते है नही तो ऐसे भी पी सकते है।
  • आजकल बहुत ही गर्मी हो रही है और जिन लोगों को गर्म चीजों से एलर्जी है उनके लिये ये तुलसी काढ़ा बहुत ही लाभकारी है। 
  • क्योंकि मेरे को भी गर्म चीजे जैसे लोंग, काली मिर्च इत्यादि ज़्यादा सूट नही करती तो मुझे तो ये काढ़ा बहुत लाभदायक लगा।
  • मैं तो इस तुलसी काढ़े को रोज़ दो time पीती हूँ।इसमें तीन तरह की तुलसी की पत्तियाँ डाली गई है।
  • krishna Tulsi, Vana Tulsi, Rama Tulsi.इससे Immune System भी अच्छा रहता है।
  • ये तुलसी काढ़ा cold ओर Cough में भी बहुत फ़ायदा करता है।इससे Metabolism और Digestion भी अच्छा होता है।ये Caffeine Free है।
  • ये 100% Certified organic Tulsi Original है। इसका Net weight 100g है ओर इसका Price 190 Rs है।
  • इसे आप online bigbasket, amazon, flipkart या किसी भी grocery shop से मंगा सकते हो।