7 Kitchen Hacks
- एक bowl में equal quantity Vinger और water मिलाकर गैस बर्नर को 4 से 5 घंटे के लिए उसमे डाल दे और 4-5 घंटे के बाद बर्नल को निकाल कर उसमे baking soda लगाकर जुने की सहायता से साफ करे इससे बर्नर का कालापन कम हो जाता है।
- एक bowel में 4-5 cup पानी डालकर उसमे aluminium फॉयल फैलाये और फिर उसमे 1tbsp baking soda और 1 tbsp नमक डालकर उसमे आप अपने चाँदी(silver) के सामान जो की काला हो गया हो डालकर 5 से 8 मिनट तक खोलाये और फिर गैस बंद कर दे अब इसे थोड़ा ठंडा होने दे और फिर एक एक सामान को निकाल कर toothbrush की सहायता से साफ करे अगर चाँदी का सामान कम साफ हुआ हो तो जरा सा सोडा सामान के ऊपर लगाकर brush से साफ करे।
- अगर आप के चीनी के डिब्बे में चीटिया आ जाती है तो उसमे 4-5 लौंग डालकर रखे। चीटिया आना बंद हो जाएगी।
- अगर आपका नमक सील जाता हे तो आप नमक में 5-10 दाने चावल के डाल दे नमक नहीं सिलेगा।
- अगर कोई बर्तन जैसे कटोरी, गिलास आदि एक के अंदर एक फस जाये तो उसके साइडो में जरा सा oil डाल दे और थोड़ी देर में वो निकल जायेगा।
- अगर आपके निम्बू freeze में खराब हो जाते हे तो आप उसे पेपर में लपेट कर freeze में रखे निम्बू खराब नहीं होंगे।
- अगर आपका मिक्सी जार गन्दा हो गया है तो उसमें 1 कप पानी और 2-3 Drop Liquid soap डालकर मिक्सी में चला दे और जार को wash करले जार एकदम साफ हो जायेगा।
आप को मेरी लिखी हुई पोस्ट कैसे लगी अपने सुझावों द्वारा नीचे दिए comment box में जरूर बताए।😊😊