Soya Smoothie

सामग्री 

  • 200 मिली सोयामिल्क 
  • 2-3 फ्रेश अंजीर 
  • 1 काला मुलायम खजूर 
  • 2-4 बर्फ के टुकड़े
  • 2-3 पुदीना पत्ती 

सोया स्मूथी बनाने की विधि 

  1. सबसे पहले ऊपर दी गई सारी सामग्री को एक मिक्सर जार में डालें। 
  2. अब इसे 30 सेकंड के लिए मिक्सी में मैश कर लें। 
  3. अब इसे एक गिलास में डालें इसके ऊपर पुदीना पत्ती से गार्निश करें और तुरंत इसे पी लें। 
  4. ये एक बहुत ही रिफ्रेशिंग और एनर्जी ड्रिंक है। 
ये भी पड़े : Apple pomegranate juice

अगर आपको मेरे इस आर्टिकल में दी गई स्मूथी की विधि पसंद आये तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव देने की कृपा करें धन्यवाद। 😊😊