सामग्री
- 1/2 गड्डी (Bunch) हरा धनिया पत्ती
- 20 पुदीना पत्ती
- नींबू का रस स्वादनुसार
- चुटकीभर काला नमक
- चुटकीभर जीरा पाउडर
हरा धनिया और पुदीने का जूस बनाने की विधि
- धनिया पत्ती और पुदीना पत्ती को तोड़ कर अच्छी तरह पानी से साफ कर लें।
- फिर इसे मिक्सी जार में डालकर थोड़ा पानी और नींबू का रस मिलाएं।
- इसे 30 सेकंड के लिए मिक्सी में ब्लेंड करें।
- फिर इसे एक छोटे गिलास में डालकर तुरंत पिले।
नोट
इस जूस को कभी भी बनाकर नहीं रखें जब भी बनाएं तुरंत पिए।
अगर आपको मेरे इस आर्टिकल में दिए गए ड्रिंक की विधि पसंद आये तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव देने की कृपा करें धन्यवाद। 😊😊