मै इस आर्टिकल में आपको 7 Kitchen Tips बतांऊगी।जो आपके रसोई घर के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगे।
  1. हरी मिर्च के डंठल को तोड़कर फ्रिज में रखने से वे जल्दी खराब नहीं होती। 
  2. 10 से 15 मिनट के लिए बादाम को गरम पानी में डाल दे तो उसका छिलका आसानी से उत्तर जायेगा। 
  3. दालों को कीड़ो से बचाने के लिए उसमे कैस्टर आयल की कुछ बूंदे डाल दे। 
  4. मिर्च के डिब्बे में जरा सी हींग डालने से वे खराब नहीं होती और ज्यादा दिन तक चलती है। 
  5. चीनी में चीटियां न आये इसके लिए उसमे 2-4 लौंग डाल दे। 
  6. भिंडी काटते समय चाकू पर जरा सा नींबू रगड़ लें इससे भिंडी का लेस चाकू पर नहीं चिपकेगा। 
  7. चावलों में नमक मिलाकर रखने से उनमें कीड़े नहीं लगते। 
अगर आपको मेरे इस आर्टिकल में दिए किचन टिप्स पसंद आएं तो आप अपने सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दीजिये। 😊😊