fitkari

इस आर्टिकल में मै आपको फिटकरी के 5 लाभकारी प्रयोग बताउंगी जो की बहुत लाभकारी है।
  1. यदि पसीना अधिक आता हो तो पानी में फिटकरी डाल कर स्नान करें। 
  2. सरसों के तेल में फिटकरी पीसकर मिला दें, फिर जहां जहां चीटियां हो वहां छिड़क दें, तुरन्त भाग जाएंगी। 
  3. जामुन की लकड़ी का कोयला 1 तोला, फिटकरी भुनी हुई 1 तोला दोनों को बारीक़ पीसकर दांत पर लगाने से रक्त आना बंद  जाता है। 
  4. भुनी फिटकरी को बारीक़ पिसले, आँखों की पलकों पर लगाने से पानी गिरना बंद होता है व लाली दूर हो जाती है। 
  5. भुनी फिटकरी को बारीक़ पीस लें। एक शीशी में १०० ग्राम गुलाबजल लेकर 2 चुटकी फिटकरी दाल कर खूब हिलाएं। गल जाने पर कपड़े में छान कर रख लें। सोते समय 2 बून्द आँखो में डाले। यह आँखो के लिए बहुत लाभकारी है। 
आपने इस आर्टिकल को देखा इसके लिए आपका धन्यवाद करते है | इसमें दिए गए नुस्खो को प्रयोग कर परिणाम नीचे कमेंट में सूचित करने की कृपा करें | 😊😊