इस आर्टिकल में मै आपको फिटकरी के 5 लाभकारी प्रयोग बताउंगी जो की बहुत लाभकारी है।
- यदि पसीना अधिक आता हो तो पानी में फिटकरी डाल कर स्नान करें।
- सरसों के तेल में फिटकरी पीसकर मिला दें, फिर जहां जहां चीटियां हो वहां छिड़क दें, तुरन्त भाग जाएंगी।
- जामुन की लकड़ी का कोयला 1 तोला, फिटकरी भुनी हुई 1 तोला दोनों को बारीक़ पीसकर दांत पर लगाने से रक्त आना बंद जाता है।
- भुनी फिटकरी को बारीक़ पिसले, आँखों की पलकों पर लगाने से पानी गिरना बंद होता है व लाली दूर हो जाती है।
- भुनी फिटकरी को बारीक़ पीस लें। एक शीशी में १०० ग्राम गुलाबजल लेकर 2 चुटकी फिटकरी दाल कर खूब हिलाएं। गल जाने पर कपड़े में छान कर रख लें। सोते समय 2 बून्द आँखो में डाले। यह आँखो के लिए बहुत लाभकारी है।
आपने इस आर्टिकल को देखा इसके लिए आपका धन्यवाद करते है | इसमें दिए गए नुस्खो को प्रयोग कर परिणाम नीचे कमेंट में सूचित करने की कृपा करें | 😊😊
टिप्पणियाँ