दोस्तों आपने गिट्स कम्पनी की कई चीज़े ट्राई करी होंगी उनमें से ही एक है गिट्स का बादाम पिस्ता फलूदा ये एक स्वीट डिश है जो की कुछ मिनटों में बन जाती है और इसको बनाना बहुत ही आसान है। तो आज हम जानेंगे इसको बनाने की विधि जो की में घर पर ट्राई कर चुकी।
समय
15-20 मिनट
सर्विंग
5 मीडियम ग्लास
गिट्स का बादाम पिस्ता बनाने की विधि
(1) एक बर्तन में 1200 मिली दूध और 200 मिली पानी मिलाए और मध्यम आँच पर इसे गुनगुना होने तक गर्म करें।
(2) पैक की सामग्री को दूध में डालकर लगातार हिलाते हुए 10 से 12 मिनट या मिश्रण गाड़ा हो जाने तक उबालें और बाद में ठंडा होने दे।
(3) ठंडा होने के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दे (डीप फ्रीज़र में न रखें ) और आपका बादाम पिस्ता फलूदा परोसने के लिए तैयार है।
आपने मेरे इस आर्टिकल को पड़ा इसके लिए में आपका हार्दिक धन्यवाद करती हूँ। इसमें दिए गए व्यंजन की विधि को घर पर जरूर बना कर देखें और नीचे दिए गए कमेंट में सूचित करने की कृपा करें। 😊😊